
ITR Status Check 2025 अब पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है। अगर आपने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न (Income Tax Return) फाइल कर दिया है और यह जानना चाहते हैं कि आपकी फाइलिंग की स्थिति क्या है, तो इसके लिए अब आपको किसी सीए या ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट से लेकर NSDL पोर्टल तक, घर बैठे ही कुछ क्लिक में आप ITR की स्थिति देख सकते हैं।
यह भी देखें: Video Editor Career: लाखों की कमाई वाला करियर! वीडियो एडिटर बनने का तरीका और स्कोप जानिए यहां
ई-फाइलिंग पोर्टल से ITR स्टेटस देखने की प्रक्रिया
आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाकर आप सबसे पहले अपने PAN, आधार या यूजर ID से लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद ‘e-File’ सेक्शन में जाएं और ‘Income Tax Returns’ फिर ‘View Filed Returns’ विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपके द्वारा फाइल किए गए सभी रिटर्न दिखाई देंगे। जिस असेसमेंट ईयर की स्थिति देखनी हो, उस पर ‘View Details’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी रिटर्न की स्थिति जैसे ‘Processed’, ‘Under Processing’, या ‘Refund Issued’ दिखाई देगी।
NSDL पोर्टल से Refund Status कैसे चेक करें
अगर आप सिर्फ अपना टैक्स रिफंड (Tax Refund) चेक करना चाहते हैं, तो NSDL का TIN पोर्टल भी एक तेज़ और सुविधाजनक विकल्प है। यहां PAN नंबर और असेसमेंट ईयर डालकर आप जान सकते हैं कि आपका रिफंड जारी हुआ है या नहीं। ध्यान रहे कि रिफंड वही PAN के बैंक खाते में भेजा जाता है जो ई-फाइलिंग पोर्टल पर प्री-वैलिडेटेड (Pre-validated) हो।
यह भी देखें: CBSE का बड़ा बदलाव! 12वीं के छात्रों के लिए इस साल से लागू होंगे नए नियम – जानना सभी के लिए जरूरी
रिफंड में देरी के मुख्य कारण
कई बार रिटर्न तो सही फाइल हो जाता है लेकिन रिफंड समय पर नहीं आता। इसके पीछे सबसे सामान्य कारण है बैंक अकाउंट की डिटेल्स का प्री-वैलिडेट न होना, या फिर PAN और आधार लिंक न होना। यह भी देखा गया है कि कुछ मामलों में रिटर्न ‘Under Processing’ में अटक जाता है जिसकी वजह से रिफंड रोका जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी प्रोफाइल की डिटेल्स समय-समय पर अपडेट रखें।
ई-वेरिफिकेशन की भूमिका और महत्व
आपका ITR जब तक ई-वेरिफाई (e-Verify) नहीं होता, तब तक उसकी प्रोसेसिंग शुरू नहीं होती। ई-वेरिफिकेशन के लिए OTP के ज़रिए Aadhaar, Net Banking या डीजीलॉकर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आपने रिटर्न फाइल कर दिया है लेकिन ई-वेरिफाई नहीं किया, तो 30 दिनों के अंदर यह प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य होता है। वरना आपका ITR अमान्य घोषित किया जा सकता है।
ITR स्टेटस समझने में आने वाली आम गलतफहमियाँ
कई लोगों को लगता है कि ‘Processed’ का मतलब रिफंड मिल जाएगा, लेकिन यह केवल इस बात की पुष्टि करता है कि आयकर विभाग ने रिटर्न की जांच पूरी कर ली है। वहीं ‘Refund Issued’ का मतलब है कि रिफंड आपके खाते में भेज दिया गया है। अगर स्टेटस ‘Failure in Credit’ दिखा रहा है तो इसका मतलब है कि बैंक खाते में कुछ तकनीकी कारणों से पैसा नहीं जा सका।
यह भी देखें: Birth Certificate User ID: खुद बनाएं बर्थ सर्टिफिकेट घर बैठे – जानिए यूजर आईडी बनाने की प्रक्रिया